पटना के अधिकार में अब सारण-वैशाली की जमीन, यहां जानिए डिटेल

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सारण और वैशाली की कुछ जमीन को पटना जिले में शामिल कर लिया गया हैं। इसकी प्रक्रिया तेजी के साथ पूरी की जा रही हैं, अब इस जमीन का प्रशासनिक अधिकार पटना जिले के पास होगा।

खबर के अनुसार जेपी सेतु, पहलेजा घाट, कंगन घाट सहित सारण जिले की 3212 और वैशाली जिले की 331.5 एकड़ जमीन पटना जिले में आ जाएगी। इससे पटना जिले का विस्तार होगा तथा सारण-वैशाली जिले के सीमाएं कम हो जाएगी।

आपको बता दें की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जमीन हस्तांतरण को स्वीकृति दी हैं। इसको लेकर पटना जिला प्रशासन के द्वारा कागजी रूप दिया जा रहा हैं। साथ ही साथ इन जमीनों के दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के दक्षिणवर्ती क्षेत्र के दियारा व नदी क्षेत्र की भूमि पटना जिले को स्थानांतरित हो गई है। कुछ दिन पहले ही बिहार कैबिनेट ने वैशाली-सारण के कुछ जमीन को पटना में शामिल करने की स्वीकृति दी थी।

0 comments:

Post a Comment