पटना : बिहार के गांव-गांव में सफाईकर्मियों की होगी तैनाती

न्यूज डेस्क: बिहार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के गांवों में गलियों को साफ़ रखने के लिए सफाईकर्मियों की तैनाती की जायेगी। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी किये हैं।

खबर के अनुसार बिहार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव का संकल्प लिया गया हैं। इसके तहत गांव की गलियों को साफ रखा जायेगा। शहरों की तहत गांव-गांव की गलियों और सड़कों को साफ रखने के लिए सफाई कर्मी बहाल होंगे। 

आपको बता दें की स्वच्छ भारत मिशन और 15वें वित्त आयोग से मिलने वाले अनुदान की राशि से राज्य के सभी 1.10 लाख वार्डों में साफ़ सफाई सुनिश्चित करने के लिये सफाई कर्मियों की तैनाती किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गांव को विकसित करने के लिए नीतीश सरकार गांव की गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगा रही हैं। वहीं लोगों के घर-घर तक नल का जल पहुंचाया दिया गया हैं। अब गलियों को साफ रखने के लिए सफाई कर्मी बहाल किये जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment