पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत सभी जिलों में नियोजित शिक्षकों का होगा तबादला

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत सभी जिलों में नियोजित शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल-मई से तबादले की प्रक्रिया शुरू होने की सम्भावना नजर आ रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने नगर विकास और पंचायती राज विभाग से सहमति के बाद महिला व दिव्यांग शिक्षकों की रिक्ति के आधार पर तथा पुरुष शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के आधार पर तबादले करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। 

बता दें की शिक्षा विभाग ने इसको लेकर गाइडलाईन भी तैयार कर लिया हैं। जो भी शिक्षक तबादला चाहते  हैं उनसे ऑनलाइन के द्वारा आवेदन लिया जायेगा। इसके बाद तबादले की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा। विभाग बहुत जल्द सूचना जारी कर सकता हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों में जिलेवार, नियोजन इकाईवार, विषयवार एवं कोटिवार रिक्त पदों की सूचना अपलोड की जाएगी। इसके बाद गाइडलाइन में तबादले की प्रक्रिया और शर्तों के आधार पर अप्रैल-मई से ऐच्छिक तबादले किये जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment