खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों के आवेदनों की जांच की जा रही है और जो लोग गलत तरीके से फर्जी कागजात के आधार पर पेंशन ले रहे हैं उनके आवेदन को रद्द किया जा रहा हैं।
बता दें की यूपी में कई बुजुर्गों की मृत्यु हो गई है लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास पेंशन की राशि जा रही हैं। वहीं कई लोग जिनकी वार्षिक आय ज्यादा हैं वो भी पेंशन ले सकते हैं। ऐसे लोगों के आवेदन रद्द करने के आदेश दिए गए हैं।
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई लोग ऐसे हैं जो फर्जी कागजात के आधार पर पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी कारवाई की जाएगी और उनके आवेदन को रद्द किया जायेगा। 31 मार्च तक वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों के आवेदनों की जांच पूरी की जाएगी। इसके बाद ही इन्हे पेंशन की राशि मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment