आगरा, अलीगढ़, बरेली, बस्ती, मेरठ में मुफ्त मिलेगा जमीन का नक्शा, जानिए

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, बरेली, बस्ती, मेरठ में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। इस दौरान जमीन की पहचान तथा जमीन की डिटेल्स जानने के लिए लोगों को जमीन नक्शा की ज़रूरत होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जमीन नक्शा को आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं। जहां से आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

खबर के अनुसार यूपी में इससे पहले जमीन नक्शा के लिए लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता था। लोगों को तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थें। साथ ही साथ पैसा भी खर्च करना पड़ता था। लेकिन अब लोग मुफ्त में जमीन का नक्शा प्राप्त कर रहे हैं।

बता दें की यूपी सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत गांव-गांव के खेत, जमीन का नक्शा वेबसाइट पोर्टल पर जारी कर दिया हैं। आप वेबसाइट पोर्टल पर जा कर जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

आगरा, अलीगढ़, बरेली, बस्ती, मेरठ में मुफ्त मिलेगा जमीन का नक्शा, जानिए?

पहला स्टेप .जमीन नक्शा के लिए वेबसाइट http://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/09/index.html  को ओपन करें।

दूसरा स्टेप .वेबसाइट के होम पेज पर जा कर जिला, तहसील एवं गांव को चुने।

तीसरा स्टेप .इसके बाद आप मैप में खसरा क्रमांक को चुनें।

चौथा स्टेप .अब आप Map Report के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

पांचवा स्टेप .इसके बाद आप भू नक्शा डाउनलोड करे और उसका प्रिंट निकालें।

0 comments:

Post a Comment