खबर के अनुसार आज यानी 30 मार्च को यूपी में सरसों का तेल न्यूनतम 154 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जो यहां के लोगों के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा हैं। पिछले तीन दिन से लगातार स्थिरता के बाद आज सरसों तेल के भाव में दो रुपये की गिरावट आई हैं।
जानकारों की मानें तो सरकार ने सरसों तेल के दामों को स्थिर रखने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। साथ ही साथ भारत में इस साल सरसों का पैदावार भी अधिक मात्रा में हुआ हैं। जिसके कारण से सरसों तेल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई हैं।
फिलहाल यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते बाजार पर असर हो रहा है और महंगाई भी लगातार बढ़ रही है। लेकिन अच्छी बात यह हैं की सरसों तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल रही हैं। वहीं तेल बेचने वाले दुकानदारों का कहना हैं की ब्रांडेड सरसों के तेल में थोड़ी बहुत तेजी आई हैं।
सरसों तेल में सबसे बड़ी गिरावट, जानें लखनऊ, मेरठ, आगरा, बरेली, एटा के ताजा भाव?
लखनऊ में आज सरसों तेल के ताजा भाव : 169 रुपये लीटर।
मेरठ में आज सरसों तेल के ताजा भाव : 165 रुपये लीटर।
आगरा में आज सरसों तेल के ताजा भाव : 167 रुपये लीटर।
बरेली में आज सरसों तेल के ताजा भाव : 165 रुपये लीटर।
एटा में आज सरसों तेल के ताजा भाव : 150 रुपये लीटर।
बहराइच में आज सरसों तेल के ताजा भाव : 168 रुपये लीटर।
कानपूर में आज सरसों तेल के ताजा भाव : 180 रुपये लीटर।
गाजियाबाद में आज सरसों तेल के ताजा भाव : 167 रुपये लीटर।
0 comments:
Post a Comment