अब मुजफ्फरपुर से पूर्णिया जाना होगा महंगा, 10% बढ़ेगा टोल टैक्स

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक अप्रैल से मुजफ्फरपुर से पूर्णिया जाना महंगा हो जायेगा। क्यों की सरकार एक अप्रैल से NH- 57 पर 10% टोल टैक्स बढ़ाने जा रही हैं।

खबर के अनुसार मुजफ्फरपुर के मैठी स्थित टोल प्लाजा सहित पूर्णिया तक पहुंचने में चारों टोल प्लाजा पर 8.33 प्रतिशत से लेकर 10.32 प्रतिशत तक टोल टोक्स में वृद्धि होगी। इसका सीधा असर इस रूट से यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ेगा।

बता दें की सिंगल जर्नी के लिए चार चक्के के हल्के वाहन के लिए 120 रुपए टोल टैक्स देना होगा। जबकि 24 घंटे के अंदर मैठी टोल प्लाजा पर डबल जर्नी के लिए 215 रुपए देना होगा। वहीं मुजफ्फरपुर में निबंधित व्यवसायिक वाहन के सिंगल जर्नी के लिए 50 फीसदी अर्थात 65 रुपए देना होगा। 

मुजफ्फरपुर-पूर्णिया NH-57 पर टोल टैक्स में वृद्धि का अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। वहीं मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच के महंथ मनियारी टोल प्लाजा पर भी सूचना जारी किया गया हैं। एक अप्रैल से बढ़ा हुआ टोल टैक्स यहां लागू हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment