लखनऊ, मेरठ, इटावा समेत सभी जिलों में किसानों के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान जल्द

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, इटावा समेत सभी जिलों में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान जल्द किया जा सकता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने पर विचार कर रही हैं। बहुत जल्द इसका ऐलान किया जा सकता हैं।

खबर के अनुसार अगले पांच सालों में 5,000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जा सकती। साथ ही साथ सभी लघु व सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान भी दिया जा सकता हैं।

सरकार किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मुहैया कराने का ऐलान जल्द कर सकती हैं। इसके लिए विभाग के स्तर पर खर्च का आंकलन किया जा रहा हैं। अगर ऐसा होता हैं तो उत्तर प्रदेश देश का छठा राज्य होगा जहां किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में किसानों को खेती-किसानी में होने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया है। अब नए कार्यकाल में किसानों के लिए कई तरह के बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसमें फ्री बिजली भी हो सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment