IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 61 रन से हराया

खेल समाचार : आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों के लिए मुंबई से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कल शाम खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया हैं और अपने पहले ही मैच में जीत के साथ शुरूआत की हैं।

खबर के अनुसार  संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए। राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने 55, देवदत्त पडिक्कल ने 41, जोस बटलर ने 35, शिमरोन हेटमायर ने 32 रनों की पारी खेली।

वहीं केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर मात्र 147 रन बना सही और मैच 61 रन से हार गई। हैदराबाद की ओर से मकरम ने 57 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जितने में सफल नहीं हुए।

क्रिकेट के जानकारों की मानें तो हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही वजह रही कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल के 15वें सीजन के पांचवें मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को मैन ऑफ़ द मैच मिला।

0 comments:

Post a Comment