बिहार के दरभंगा में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली

न्यूज डेस्क: बिहार के दरभंगा में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दरभंगा में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली होने वाली हैं। ये बहाली ललित नारायण मिथिला और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में होगी।

खबर के अनुसार इन पदों पर भर्ती को लेकर उच्च शिक्षा विभाग बिहार सरकार की निदेशक रेखा कुमारी ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र जारी किया है। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा और खाली पड़े पदों को भरें जाएंगे। 

बता दें की ललित नारायण मिथिला और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली संविदा के आधार पर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। जो लोग यहां नौकरी करना चाहते हैं वो विश्वविद्यालय  आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखें। क्यों की एक महीने के अंदर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

0 comments:

Post a Comment