खबर के अनुसार लखनऊ के मोहनालगंज तहसील में निजी बिल्डरों ने सरकारी जमीन पर प्लॉट काट कर उसे बेच दिए हैं। वहीं कई सरकारी जमीन पर बिल्डरों ने मकान भी बना लिया हैं। अब एसडीएम के निर्देश पर एक टीम बनाई गई है जो सरकारी जमीन को चिन्हित कर रही हैं।
इतना ही नहीं प्रशासन ने एक बीघा जमीन अपने कब्जे में भी ले ली हैं। लेकिन अभी भी बड़े भूभाग पर बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों का कब्जा है। बहुत जल्द प्रशासन की ओर से इसपर बुलडोजर चलाया जा सकता हैं। इसलिए लखनऊ में जमीन, प्लॉट आप जांच पड़ताल करने के बाद ही खरीदें।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने प्रेशा रेजीडेंसी, गोकुल रेजीडेंसी और मां जगदम्बे कंस्ट्रक्शन को भी नोटिस दिया है। वहीं लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को अभिलेखों से मिलान करते हुए यहां सरकारी जमीन चिह्नित करने को कहा गया हैं।

0 comments:
Post a Comment