खबर के अनुसार गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की पारी बेहद खराब रही और टीम को पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल आउट हो गए।
केएल राहुल के आउट होने के बाद क्विंटन डिकॉक, फिर एविन लुईस और फिर मनीष पांडे भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने पारी को संभाला और टीम को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन तक पहुंचा दिया।
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन फिर भी राहुल तेवतिया के 40 रनों की शानदार बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या के 33 रन की पारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में अच्छी गेंदबाजी के लिए मुहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
0 comments:
Post a Comment