दिल्ली यूनिवर्सिटी में 23 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में 23 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। जो लोग यहां नौकरी करना चाहते हैं वो प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का विवरण : भर्ती प्रक्रिया के तहत लैब अटेंडेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 23 पद भरे जाएंगे। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा आदि निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन की तिथि : ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी और उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर या 23 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क : अनारक्षित और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1000 रुपये। वहीं, एससी /एसटी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये निर्धारित किया गया हैं। 

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://gargicollege.in/wp-content/uploads/2022/03/Non-Teaching-Post.pdf

वेतनमान : नियमानुसार। 

नौकरी करने का स्थान : दिल्ली।

0 comments:

Post a Comment