शिमला : हिमाचल प्रदेश में 8000 पदों पर होगी भर्ती, प्रक्रिया शुरू

न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए शिमला से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 8000 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कैबिनेट मंजूरी पत्र जिला उपनिदेशकों को जारी करते हुए कहा गया है कि भर्ती से पहले स्कूल रिक्त पदों को लेकर विज्ञापन जारी करेंगे। इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

आपको बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में मल्टी टास्क वर्करों के 8000 पद भरें जाएंगे। इन पदों पर भर्ती को लेकर किसी तरह के कोई एग्जाम का आयोजना नहीं होगा। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित की ओर से जारी मंजूरी पत्र में कहा गया है की यह भर्तियां उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी। स्कूल से नजदीक और स्थायी निवासी वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment