खबर के अनुसार कोरोना महामारी के कारण बरेली एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या को कम कर दिया गया था और मुंबई व बेंगलुरू से सप्ताह में वैक्लपिक दिनों में ही विमान का परिचालन किया जा रहा था। लेकिन अब प्रतिदिन विमान का संचालन होगा।
आपको बता दें की इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरकर करीब 1.10 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद यहां से दोपहर 1.35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 2.35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा।
वहीं इंडिगो की फ्लाइट बेंगलुरू से दोपहर एक बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगी। फिर यहां से दोपहर करीब दो बजे बेंगलुरू जाएगी। जबकि मुंबई की फ्लाइट दोपहर 2.30 बजे बरेली एयरपोर्ट पर उतरेगी और यहां से फिर साढ़े तीन बजे मुंबई जाएगी। प्रतिदिन इसी टाइमिंग के अनुसार विमान का परिचालन किया जायेगा। आप ऑनलाइन के द्वारा फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment