मुंगेर, समस्तीपुर, वैशाली, सहरसा और गया में मिले कोरोना के नए मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ हैं। सोमवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए मरीज मिले हैं।

खबर के अनुसार सोमवार को सहरसा में कोरोना के 2 नए मरीजों की पहचान की गई हैं। जबकि गया, मुंगेर, समस्तीपुर, वैशाली में कोरोना के एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में सोमवार को कोई केस सामने नहीं आया हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि नए मरीजों के मिलने से यह पुष्टि होती है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। लोगों को इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण एकबार फिर बढ़ने लगा हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

बता दें की पटना समेत बिहार में कई जिलों में एक्टिव कोरोना मरीज मौजूद हैं। अभी एक्टिव केसों की संख्या बिहार में फिलहाल 31 है। वहीं राजधानी पटना में कोरोना के 6 एक्टिव केस मौजूद है। ऐसे में लोगों को घर से निकलने के दौरान मास्क लगाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment