खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिला व पुरुष कर्मियों को बैरक के अलावा सिंगल रूम सेट उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को सब्सिडी पर आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा हैं।
बता दें की राज्य सरकार यूपी पुलिस को आधुनिक बनाने की योजना पर भी काम कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बनाने तथा हर तहसील में फायर स्टेशन स्थापित करने पर विचार किया जा रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सेफ सिटी परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश में तीन हजार और पिंक बूथ स्थापित किये जाने की योजना पर विचार किया जा रहा हैं। वहीं महिला सुरक्षा की दृष्टि से और सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराये जाने पर भी काम किया जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment