लखनऊ, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेंगे 1000 रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को सरकार के द्वारा पेंशन के रूप में हर महीने 1000 रुपये की राशि दी जाएगी। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। साथ ही साथ जिन लोगों को पहले से पेंशन मिल रहा हैं इनके दस्तावेजों के जांच करने के आदेश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार अगर आप भी वृद्धावस्था पेंशन योजना / विधवा पेंशन योजना / दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें और 1000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन का लाभ प्राप्त करें।

लखनऊ, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेंगे 1000 रुपये?

वृद्धावस्था पेंशन योजना : इसके लिए आपकी उम्र 60 या उससे ज्यादा होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए गरीबी रेखा से नीचे होना जरूरी है। 

विधवा पेंशन योजना: इसका लाभ लेने के लिए पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके बाद इन्हे विधवा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

दिव्यांग पेंशन योग्यता : इस योजना का लाभ लेने के लिए विकलांगता का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं तभी इसका लाभ मिलेगा। 

ऐसे करें आवेदन : अगर आप वृद्धावस्था पेंशन योजना / विधवा पेंशन योजना / दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment