पटना : बिहार में किसानों को मिलेगी सस्‍ती बिजली

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया हैं। इससे राज्य के किसानों को काफी फायदा होगा।

खबर के अनुसार नीतीश सरकार राज्य के सभी किसानों को खेती करने के लिए सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराती हैं। सभी उपभोक्ताओं को अनुदान के साथ साथ मात्र सत्तर पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जाती हैं।

आपको बता दें की बिहार में सभी किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए नए वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने 6578 करोड़ रुपए का प्राविधान किया है। इसकी जानकारी खुद बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दी हैं। 

इतना ही नहीं किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए नीतीश सरकार डीजल चालित कृषि पंप सेटों एवं नए कृषि पंप सेटों को बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है। साथ ही साथ हर खेत को सिंचाई योजना को सात निश्चय-2 के तहत आगे बढ़ाया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment