मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर समेत 12 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर समेत 12 जिलों से गंगा एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। इस सड़क के निर्माण की पूरी तैयारी हो चुकी हैं तथा जमीन का अधिग्रहण भी शुरू हो गया हैं। 

खबर के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा। इसके निर्माण होने से यूपी के विकास में नई गति मिलेगी। इससे राज्य के आर्थिक विकास और रोजगार की नई राह खुलेगी और लोगों की परेशानियां दूर होगी। 

बता दें की यह गंगा एक्सप्रेस-वे पश्चिमी यूपी के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं और शाहजहांपुर जिले से होते हुए हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज तक जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे करीब 594 किलोमीटर लंबा होगा।

मिली जानकारी के अनुसार गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के निर्माण की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप सहित दो कंपनियों की दी गई है। इस एक्सरप्रेस-वे को 6 लेन बनाया जाएगा और यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। इसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment