खबर के अनुसार बिहार के 16 जिलों में नदी घाटों पर बालू खनन किया जा रहा हैं। खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी बंदोबस्तधारियों से 31 मई तक ही राजस्व लिया था जो खत्म हो गया हैं। इसलिए राज्य में आज यानि की 1 जून से बालू खनन बंद हो गया हैं।
बता दें की अब नये जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट (डीएसआर) के आधार पर राज्य के सभी 38 जिलों में जिला प्रशासन के माध्यम से नदी घाटों की फिर से बंदोबस्ती होगी। बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी होने और बंदोबस्तधारियों का चयन होने के बाद ही राज्य में बालू का खनन शुरू होगा।
ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुसार बारिश के मौसम में हर साल जुलाई से सितंबर तक नदियों में बालू खनन प्रतिबंधित रहता हैं। लेकिन अब नये आदेश के अनुसार बिहार में बालू खनन करीब चार महीने तक बंद रहने की संभावना है। इससे राज्य में बालू के दाम बढ़ सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment