रायपुर : छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 129 नए मरीज, एक की मौत

न्यूज डेस्क: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ में कोरोना के 129 नए मरीज मिले हैं। साथ ही साथ एक मरीज की मौत भी हो गई हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई हैं। 

खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ में हर दिन कोरोना के 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ती जा रही हैं और विभाग के अधिकारी सभी जिलों में अलर्ट पर हैं ताकि कोरोना के होते फैलाव को रोका जा सकें।

बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर रायपुर में 35, बलौदाबाजार में 16, दुर्ग में 15, राजनांदगांव में 13, कांकेर में 9, बिलासपुर में 8, मुंगेली में 7, कबीरधाम में 6,  बेमेतरा में 6, धमतरी में 3, सरगुजा में 3, कोरबा में 2, सूरजपुर में 2, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, महासमुंद व जशपुर में 1-1 मरीज मिले हैं। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 12 हजार 581 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 129 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि रायपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 983 पहुंच गई हैं।

0 comments:

Post a Comment