पूर्णिया, मुंगेर, बक्सर, दरभंगा समेत 13 जिलों के डीईओ बदले, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग ने पूर्णिया, मुंगेर, बक्सर, दरभंगा समेत 13 जिलों के डीईओ बदल दिए हैं। साथ ही साथ 28 अफसरों की पोस्टिंग आरडीडीई, डीईओ, डीपीओ के अलावा विभिन्न निदेशालयों में की गई हैं। 

बता दें की 30 जून को शिक्षा विभाग ने इस सन्दर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दिया हैं। इसमें चन्द्रशेखर शर्मा को पूर्णिया (1 अगस्त के प्रभाव से) प्रमंडल जबकि पूनम कुमारी को मगध प्रमंडल का आरडीडीई बनाया गया है। साथ ही साथ कई अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई हैं।

पूर्णिया, मुंगेर, बक्सर, दरभंगा समेत 13 जिलों के डीईओ बदले, देखें लिस्ट?

कौशल किशोर को डीईओ सारण बनाया गया हैं। 

ओम प्रकाश सिंह को डीईओ शेखपुरा बनाया गया हैं। 

अनिल कुमार द्विवेदी को डीईओ बक्सर बनाया गया हैं। 

मधेपुरा के डीईओ वीरेन्द्र नारायण को वैशाली भेजा गया हैं। 

वैशाली के डीईओ समर बहादुर सिंह को दरभंगा भेजा गया हैं। 

अश्विनी कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर बनाया गया हैं। 

सारण के डीईओ अजय कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर भेजा गया हैं। 

बांका के डीपीओ पवन कुमार को बांका का डीईओ बनाया गया हैं। 

सहरसा के डीईओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर को डीईओ मधेपुरा भेजा गया हैं। 

मधुबनी के डीपीओ मो. नजीबुल्लाह को सहरसा का डीईओ बनाया गया हैं। 

मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) दिनेश कुमार चौधरी को मधुबनी भेजा गया हैं। 

लखीसराय के डीपीओ शिवचन्द्र बैठा को अरवल का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया हैं। 

जहानाबाद के डीपीओ वीरेन्द्र कुमार को इसी जिले का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।

0 comments:

Post a Comment