सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया समेत 8 जिलों में होगी भारी बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं।

खबर के अनुसार बिहार में मानसून सक्रिय हो गया हैं। जिसके कारण पिछले 24 घंटे से राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्य स्तर की बारिश हुई हैं। लेकिन आज पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया गया हैं। 

बता दें की बिहार के इन जिलों में भारी बारिश के साथ साथ आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना दिखाई दे रही हैं। इसलिए मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की हैं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव बना है। साथ ही साथ मानसून की एक ट्रफ-रेखा भी गुजर रही हैं। इससे बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों तक गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।

0 comments:

Post a Comment