पटना, सारण, भोजपुर, दरभंगा से लेकर नवादा तक बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, सारण, भोजपुर, दरभंगा से लेकर नवादा तक बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के पटना, सारण, भोजपुर, दरभंगा, गोपालगंज, समस्तीपुर, अरवल, जहानाबाद, कैमूर, गया, औरंगबाद और नवादा जिले में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं और लोगों को वज्रपात का भी सामना करना पड़ सकता हैं। 

बता दें की 27, 28 और 29 जुलाई को राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं  30 जुलाई के बाद एक बार फिर से राज्य में मानसून सक्रिय होगा और उसके बाद प्रदेश में अच्छी वर्षा होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज यानि की बुधवार को राज्य के 11 जिलों में गरज के साथ बारिश होगी। इन जिलों के लोग खबर मौसम के दौरान सतर्क रहें तथा घर से बाहर निकलने से बचें। क्यों की पिछले कुछ दिनों में वज्रपात ने कई लोगों की जान ली हैं।

0 comments:

Post a Comment