पटना, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा समेत 24 जिलों में होगी झमाझम बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की गुरुवार को बिहार के पटना, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा समेत 24 जिलों में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा में भारी बारिश होने की संभावना हैं। जबकि पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

वहीं शुक्रवार को बिहार के पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर वज्रपात भी हो सकता हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पिछले कुछ दिनों के अंदर राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ी हैं। जिसके कारण बारिश के सिलसिले में भी बढ़ोत्तरी हुई हैं। इससे राज्य के किसानों को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा हैं और उनके फसलों को राहत मिल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment