पटना, रांची और बक्सर में 300 पदों पर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: पटना, रांची और बक्सर में 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां अलग-अलग संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

1 .विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में भर्तियां। 

पद का नाम : ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) 

वैकेंसी की कुल संख्या : कुल 238 पद। 

योग्यता : मैट्रिक पास। 

चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

नौकरी करने का स्थान : पटना। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि:  31 अक्टूबर।

आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : dst.bihar.gov.in

2 .बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Subject Matter Specialist

 योग्यता : M.Sc

 पदों की संख्या : कुल 27 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा।

 नौकरी करने का स्थान : रांची।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 सितंबर। 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.bauranchi.org

3 .सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : अप्रेंटिस ट्रेनिंग।

 योग्यता : बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई।

 पदों की संख्या : कुल 50 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : बक्सर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.sjvn.nic.in

ऐसे करें अप्लाई : पटना, रांची और बक्सर में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार फटाफट आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment