देवरिया, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया समेत 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार यूपी के देवरिया, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया समेत 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में 24 घंटों के अंदर झमाझम बारिश हो सकती हैं।

खबर के अनुसार अगले 24 घंटे तक यूपी के इन जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा। जिसके कारण गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना हैं। इन जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चलने का अनुमान लगाया गया हैं।

आपको बता दें की  मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 32 जिलों में रहने वाले लोगों से घरों में रहने की अपील की है। क्यों की आसमानी बिजली से लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। इसलिए ख़राब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले। 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट?

देवरिया, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया,  संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा। 

0 comments:

Post a Comment