पटना, भागलपुर, जमुई, बक्सर समेत 35 जिलों में होगा बालू खनन

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने से बिहार के पटना, भागलपुर, जमुई, बक्सर समेत 35 जिलों में बालू खनन शुरू किया जायेगा। इसके लिए ई-टेंडर जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग के निर्देश पर सभी जिलों ने बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। राज्य के प्रत्येक जिले ने बंदोबस्ती प्रक्रिया के लिए टेंडर का अलग-अलग कार्यक्रम जारी किया गया हैं। जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा। 

आपको बता दें की बिहार के कटिहार, अररिया और शेखपुरा जिलों में बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होगी। इसके अलावे 35 जिले के 900 बालू घाटों की बंदोबस्ती अक्टूबर महीने में पूरी कर ली जाएगी और नवंबर के पहले सप्ताह से खनन शुरू कर दिया जायेगा।

बिहार में नये तरीके से बंदोबस्ती होने से सरकार के राजस्व में करीब डेढ़ से दो गुना तक की बढ़ोतरी होगी। साथ ही साथ बिहार में घर मकान बनाने वाले लोगों को बालू की किल्लत का सामना करना नहीं पड़ेगा और लोगों को उचित कीमत पर बालू मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment