पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज समेत कई शहरों में डेंगू का कहर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोग मच्छरों से सावधान हो जाएं। क्यों की बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज समेत कई शहरों में डेंगू का कहर शुरू हो गया हैं। प्रतिदिन शहर के अस्पतालों में डेंगू मरीजों के आने का सिलसिला तेज होता जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार पटना शहर के हर पांचवें घर में डेंगू संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। पटना के अलग-अलग मुहल्लों से मिलने वाले डेंगू संक्रमितों की संख्या 600 के पास हो गई हैं। पटना में बुखार पीड़ितों की जांच रिपोर्ट में तकरीबन एक चौथाई व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव मिल रहे हैं। 

वहीं अगर बात मुजफ्फरपुर जिले की करें तो यहां भी डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया हैं। आपको बता दें की मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि इसमें से अभी दो मरीज एक्टिव हैं और नौ की हालत पूरी तरह से ठीक हैं। 

गोपालगंज जिले में अबतक पांच लोग डेंगू के शिकार हुए हैं। जबकि 30 से अधिक संदिग्ध मरीज मिले हैं। इनकी जांच की जा रही हैं। ऐसे में यहां के लोगों को भी मच्छरों से सावधानी बरतने की ज़रूरत हैं। राज्य के अन्य जिलों में भी डेंगू ने पांव फैलाना शुरू कर दिया हैं।

0 comments:

Post a Comment