आपको बता दें की तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह के समय एलपीजी सिलेंडर का रेट तय करती हैं। आज यानि की एक सितंबर को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी करने का फैसला किया गया हैं। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर के लिए लोगों को पहले की तरह ही पैसे जमा करने होंगे। वहीं अगर आप 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खरीदारी करती हैं तो आज से देशभर में आपको 100 रुपये कम देने होंगे। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट?
दिल्ली में 1053 रुपये।
मुंबई में 1052.5 रुपये।
पटना में 1142.5 रुपये।
रांची में 1110.5 रुपये।
चेन्नई में 1068.5 रुपये।
लखनऊ में 1090.5 रुपये।
आगरा में 1065.5 रुपये।
शिमला में 1097.5 रुपये।
उदयपुर में 1084.5 रुपये।
इंदौर में 1081 रुपये।
जयपुर में 1056.5 रुपये।
बेंगलुरू में 1055.5 रुपये।
कोलकाता में 1079 रुपये।
देहरादून में 1072 रुपये।
भोपाल में 1058.5 रुपये।
अहमदाबाद में 1060 रुपये।
0 comments:
Post a Comment