पटना, भोजपुर, नालंदा समेत 10 जिलों की सड़कें होगी चकाचक

न्यूज डेस्क: बिहार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार पटना, भोजपुर, नालंदा समेत 10 जिलों की ग्रामीण सड़कों को चकाचक करेगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के पटना, भोजपुर, नालंदा, सारण, वैशाली, शेखपुरा, लखीसराय, मधुबनी, मोतिहारी, और सिवान में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण सड़कों को मरम्मत का काम किया जायेगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

आपको बता दें की ग्रामीण कार्य विभाग ने इन जिलों के सभी कनीय अभियंताओं से उनके क्षेत्र की सड़कों की रिपोर्ट मांगी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण सड़कों को मरम्मत का काम किया जायेगा। इससे लोगों को आने-जानें में सहूलियत होगी। 

वहीं बिहार में जिन ग्रामीण सड़कों की मरम्मत चल रही है वहां के कनीय अभियंताओं से प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भी मांगी गई है ताकि सड़कों को बेहतर बनाया जा सकें। बिहार के इन 10 जिलों में करीब 50 किमी लंबाई में सड़कें ठीक की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment