खबर के अनुसार चक्रवाती तूफान के प्रभाव से बिहार में आज शाम से अगले चार दिन तक रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होगा। इससे लोगों को कनकनी और ठिठुरन से राहत मिलेगी और ज्यादा ठंड का सामना करना नहीं पड़ेगा।
हालांकि दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और उससे सटे उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की गई हैं ताकि लोगों को किसी तरह का नुकसान ना हो।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में कनकनी वाली ठंड और ठिठुरन कम-से-कम अगले चार-पांच दिन तक पड़ने की संभावना कम हैं। लेकिन उसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को एकबार फिर से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment