गाजियाबाद-मेरठ रूट की एक दर्जन ट्रेनें 2 मार्च तक रद्द, देखें लिस्‍ट?

न्यूज डेस्क:  रेलवे ने गाजियाबाद-मेरठ रूट की एक दर्जन ट्रेनें 2 मार्च तक रद्द कर दिया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दिया गया हैं ताकि यात्रा में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।

खबर के अनुसार रेलवे के द्वारा देवबंद स्‍टेशन पर मेंटिनेंस कार्य शुरू किया गया हैं। जिसके कारण इन ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया हैं। इससे यात्रा करने वाले लोगों को दो मार्च तक परेशानी हो सकती हैं और यात्रा के लिए कोई और विकल्प देखना पड़ सकता हैं। 

आपको बता दें की मंगलवार को गाजियाबाद होते हुए सहारपुर और मेरठ की तरफ जाने वाली अप डाउन की 13 ट्रेने रद्द रही। वहीं आज यानि की बुधवार को भी कई ट्रेनें रद्द रहेगी। इसलिए आप यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों का शेड्यूल चेक करें। 

गाजियाबाद-मेरठ रूट की एक दर्जन ट्रेनें 2 मार्च तक रद्द, देखें लिस्‍ट?

ट्रेन नंबर 20412/20412 : सहारनपुर दिल्ली एक्सप्रेस अप-डाउन रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 14681/14682 : नई दिल्ली जालंधर एक्सप्रेस अप-डाउन रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 14522/14521 ; अंबाला कैंट दिल्ली एक्सप्रेस अप-डाउन रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर14332/14331 : कालका दिल्ली एक्सप्रेस अप-डाउन रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 04459/04460 : दिल्ली सहारनपुर स्पेशल अप-डाउन रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 14303/14304 : हरिद्वार दिल्ली एक्सप्रेस अप-डाउन रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 04599 : दिल्ली सहारनपुर स्पेशल की डाउन ट्रेन कैंसिल रहेगी।

0 comments:

Post a Comment