UP: रामनगरी अयोध्या का हेलीकाप्टर से करें दर्शन, जानें किराया

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनगरी का दर्शन अब आप हेलीकाप्टर से भी कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी टूरिज्म विभाग ने श्रद्धालुओं को राम नवमी पर अयोध्या के हवाई दर्शन का मौका दिया है। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा 3,000 रुपए प्रति व्यक्ति के शुल्क पर हेलीकाप्टर से अयोध्या दर्शन का मौका दिया जा रहा हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

बता दें की पर्यटक 28 मार्च 2023 से रोजाना सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक हेलीकॉप्टर से अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं। अगर आप हेलीकाप्टर से अयोध्या दर्शन करना चाहते हैं तो आप फटाफट टिकट बुक करें। 

ऐसे करें टिकट बुक : हेलीकाप्टर से अयोध्या दर्शन के लिए सरयू अतिथि गृह काउंटर से आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता दें की हवाई दर्शन का स्थान सरयू अतिथि गृह से हैं। यहां से हेलीकाप्टर के द्वारा पूरी अयोध्या धाम का दर्शन कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment