1511 करोड़ में बनेगा जौनपुर-शाहगंज फोरलेन सड़क

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 1511 करोड़ रुपये की लागत से जौनपुर-शाहगंज फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा स्वीकृति दे दी गई हैं।

खबर के अनुसार जौनपुर के शाहगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 135 A पर जौनपुर से अकबरपुर खंड में पैकेज 2 के तहत 31 किलोमीटर सड़क को फोरलेन किया जायेगा। इसके निर्माण होने से वाहनों का आवागवन सुगम होगा और लोगों की परेशानी दूर होगी। 

बता दें की करीब 31 किलोमीटर लंबे इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए 1531 करोड़ के संभावित खर्च का प्रस्ताव मंत्रालय भेजा गया था, जिसपर सड़क परिवहन मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी हैं। जिससे इस सड़क के फोरलेन बनने का रास्ता साफ हो गया हैं।

इस सड़क पर पहले ही मीरजापुर से जौनपुर तक चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। जौनपुर से अकबरपुर खंड पर तीन पैकेज में सड़क निर्माण होना तय था, अब पैकेज 2 के तहत जौनपुर से शाहगंज के बीच की सड़क को फोरलेन बनाया जायेगा, जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment