सुबह-सुबह करें ये 5 काम, घर में नहीं आएगी गरीबी
1 .अपनी हथेलियों को देखते हुए इन मंत्रों का जाप करें 'कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती। करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम॥'
2 .सुबह में स्नान करने के बाद भगवान सूर्य देव को जल जरूर चढ़ाएं और ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें। इससे घर में गरीबी नहीं आएगी।
3 .सुबह में जगाने के बाद राधे-कृष्ण, सीता-राम, श्रीमन नारायण-नारायण जैसे शब्दों का उच्चारण करें। इससे दिन अच्छा बीतेगा।
4 .आप हर दिन सुबह के समय घर में सूर्योदय से पहले झाड़ू लगाए। इससे घर में सुख, समृद्धि आएगी और गरीबी दूर होगी।
5 .खिड़कियों, दरवाजों से आती सूर्य की पहली किरण घर में धन लाती हैं। इसलिए सुबह के समय अपने घर के खिड़की, दरवाजे खोल दें।
0 comments:
Post a Comment