उन्नाव में इंस्पेक्टर समेत 11 दरोगा का तबादला

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उन्नाव में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के द्वारा  एक इंस्पेक्टर, दस दरोगा समेत कुल ग्यारह पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया हैं। 

खबर के अनुसार  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी हैं। साथ ही साथ तत्काल प्रभाव से आदेश के पालन करने के भी निर्देश दिए हैं। लम्बे समय से एक ही थानों, चौकी में जमे पुलिसकर्मियों को तबादला किया गया हैं।

उन्नाव में इंस्पेक्टर समेत 11 दरोगा का तबादला?

दरोगा सियाराम चौरसिया को लाइन से थाना पुरवा भेजा गया हैं। 

दरोगा ज्ञान सिंह को लाइन से प्रभारी फील्ड यूनिट भेजा गया हैं। 

दरोगा हरिनिवास शर्मा थाना हसनगंज से थाना गंगाघाट भेजे गए हैं।

सूर्यभान त्रिवेदी को थाना औरास से मानवाधिकार प्रकोष्ठ भेजा गया है।

 उपनिरीक्षक जगजीवन राम को पुलिस लाइन से थाना औरास भेजा गया है। 

उपनिरीक्षक अरविंद रघुवंशी को पुलिस लाइन से थाना बारासगवर भेजा गया हैं। 

निरीक्षक रॉय सिंह यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल भेजा गया है। 

चौकी इंचार्ज सदर इरशाद अली को थाना बिहार में एसएसआई की जिम्मेदारी दी है। 

उपनिरीक्षक अरुण कुमार उपाध्याय को थाना मौरावां से थाना अचलगंज भेजा गया हैं।

उपनिरीक्षक मेवालाल शिल्पकार को अभियोजन कार्यालय से थाना औरास भेजा गया हैं। 

उपनिरीक्षक इंद्रदेव उपाध्याय को मानवाधिकार प्रकोष्ठ से चौकी इंचार्ज सदर कोतवाली बनाया गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment