पटना : बिहार में कक्षा 1 से 12वीं तक की किताबें करें डाउनलोड

पटना : बिहार में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने सभी किताबों को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Bihar Board E-Lots App पर कक्षा 1 से 12 के स्टूडेंट्स को सभी किताबें आसानी से मिल जाएगी।

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद और Unicef ने साथ मिलकर किताबों को डिजिटल किया हैं। बिहार के छात्रों को अब एप के माध्यम से भी बोर्ड की सभी किताबें फ्री में मिलेगी।

वहीं इस एप में कक्षा 1 से 12 तक की पाठ्य पुस्तकों का वीडियो भी उपलब्ध कराया गया हैं। इसलिए छात्र Bihar Board E-Lots App को अपने स्मार्टफोन में डाऊनलोड कर अपनी कक्षा की किताबें पढ़ सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं।

बिहार में कक्षा 1 से 12वीं तक की किताबें करें डाउनलोड?

1 .सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Bihar Board E-Lots App को डाउनलोड करें।

2 .इसके बाद आपको बिहार बोर्ड E-Lots App को ओपन करना है।

3 .आपके सामने एप  खुलेगा अब आपको निचे आना है। 

4 .Download Bihar E-Library Class 1 To 12 पर क्लिक करना हैं। 

5 .अब आपके सामने कक्षा 1 से 12 तक की सभी विषयों की किताबे आ जाएगी। जिसे आप डाऊनलोड कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment