UP: मेरठ समेत अन्य जिलों में फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ समेत अन्य जिलों में फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रदेशभर में युवाओं को फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके तहत UPSC, UPPSC, NEET, JEE, NDA, CDS आदि की निशुल्क तैयारी कर सकते हैं।

आपको बता दें की पहले इस योजना के तहत एडमिशन के लिए प्रदेश स्तर पर एक परीक्षा में बैठना होता था। लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया हैं। नई व्यवस्था के तहत छात्रों के एडमिशन के लिए मेरिट अब जिला स्तर पर तैयार होगी।

ऐसे करें आवेदन : युवा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की बेवसाईट http://abhyuday.up.gov.in/how-to-apply.php पर कर ऑनलाइन के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें। साथ ही मेरठ के युवा https://maymeerut.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment