गाजियाबाद, लखीमपुर, लखनऊ समेत इन जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद, लखीमपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं। 

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 74 नए मामले मिले हैं। जिसमे सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 20 केस, वहीं गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में 4 और लखनऊ में 8 मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में चार से कम मरीज की पहचान हुई हैं। 

बता दें की इस तरह से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण एकबार फिर से अपना पैर पसार रहा हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 304 हो गई हैं। इसकी संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं।

कोरोना के इस बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी जिलों में अलर्ट हो गई हैं। वहीं  वायरस से बचने के लिए लोगों से मास्क लगाकर घर से निकलने की अपील की जा रही हैं। वहीं सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश होने पर डॉक्टर की सलाह से जांच कराने को कहा जा रहा हैं। 

इन जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज। 

गौतमबुद्ध नगर में 57 एक्टिव मरीज हैं। 

गाजियाबाद में 55 एक्टिव मरीज। 

लखीमपुर में 44 एक्टिव मरीज। 

लखनऊ में 27 एक्टिव मरीज। 

 बिजनौर में 12 मरीज हैं।

0 comments:

Post a Comment