लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ समेत सभी जिलों में मनरेगा मजदूरों की बढ़ी मजदूरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में काम कर रहे मनरेगा मजदूरों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ समेत सभी जिलों में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ गई हैं। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में 17 रुपये की बढ़ोत्तरी की हैं। एक अप्रैल से इन मजदूरों की बढ़ी हुई मजदूरी दी जाएगी। इसका लाभ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में काम कर रहे तीन करोड़ से ज्यादा मजदूरों को मिलेगा।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में अभी मनरेगा मजदूरों की मजदूरी प्रतिदिन 213 रुपये दी जाती हैं । लेकिन भारत सरकार के आदेश के बाद अब एक अप्रैल से इनकी मजदूरी 230 रुपये हो जाएगी। इससे मजरेगा मजदूरों को काफी फायदा होगा।

मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से उत्तर प्रदेश में अगर कोई मनरेगा मजदुर लगातार 30 दिन काम करता तो उसकी कुल मजदूरी में 530 रुपये का इजाफा हो जायेगा। उत्तर प्रदेश में अभी 3.20 करोड़ जॉब कार्ड धारक मनरेगा मजदुर मौजूद हैं। 

0 comments:

Post a Comment