दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ NH पर 10% बढ़ा टोल

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में वाहन चलाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ NH पर 31 मार्च रात 12 बजे से टोल दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। 

खबर के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं ताकि सभी लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सके। वहीं NHAI के द्वारा नई टोल दरों की सूचि भी सभी जगहों पर भेज दी गई हैं। 

आपको बता दें की दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर निजी वाहनों पर टोल दरों में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई हैं। जबकि कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 20 रुपए तक टोल दर बढ़ाया गया है। वहीं गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर भी लोगों को अब ज्यादा टोल दर देना होगा। 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नई टोल दर?

ट्रॉला ट्रक के लिए 1040 रुपये।

10 टायरा बड़े ट्रक के लिए 595 रुपये।

हल्के चार पहिये वाहन के लिए 160 रुपये।

6 टायरा ट्रक और बस के लिए 545 रुपये।

कॉमर्शियल चार पहिये वाहन के लिए 260 रुपये।

12 टायरा बड़े कॉमर्शियल वाहन के लिए 855 रुपये।

0 comments:

Post a Comment