IPL 2023: आज ऐसी हो सकती है चेन्नई और गुजरात की प्लेइंग 11

न्यूज डेस्क: आज से आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से  गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं। 

खबर के अनुसार आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं। हालांकि पिछले साल दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मुकाबले गुजरात टाइटन्स के खाते में गए थे। 

खेल जानकार बताते हैं की पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। लेकिन इस साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स दमदार वापसी कर सकती हैं और आईपीएल 2023 में जोरदार शुरूआत दे सकती हैं।

आज ऐसी हो सकती है चेन्नई और गुजरात की प्लेइंग 11?

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या(कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), विजय शंकर, राशिद खान (उपकप्तान), शिवम मावी और मोहम्मद शमी।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान), दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर और महीश तीक्ष्णा।

0 comments:

Post a Comment