पटना : बिहार में 20 हजार पदों पर होगी बहाली

पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में लाइब्रेरियन के 20 हजार पर बहाली की जाएगी। इसकी जानकारी मंगलवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने प्रश्नोत्तरकाल के दौरान विधानसभा में दी हैं। 

खबर के अनुसार भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने विधानसभा में हाईस्कूल से लेकर महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में 14 साल से लाइब्रेरियनों की बहाली नहीं होने का सवाल उठाया था। जिसमे जवाब में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बहाली की बात कही हैं। 

उन्होंने कहा है की बिहार में बहुत जल्द लाइब्रेरियन के खाली पड़े पदों को भरा जायेगा। यूजीसी गाइडलाईन के तहत बिहार में लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने परिनियम बनाने का आग्रह राजभवन सचिवालय से किया हैं। 

बता दें की परिनियम बनते ही हाईस्कूल से लेकर महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती की जाएगी और यहां लाइब्रेरियन के जितने भी पद खाली हैं उन सभी पदों को जल्द से जल्द भर दिया जायेगा। इसकी तैयारी चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment