खबर के अनुसार पटना से भागलपुर, पूर्णिया, बांका, बगहा, कटिहार, किशनगंज आदि जिलों के लिए 50 नई बसें चलाई जाएगी। इसमें से 35 बसे नॉन एसी और 15 बसे एसी होगी। इन बसों का किराया भी अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं।
आपको बता दें की बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग के द्वारा अभी पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में 580 बसों का परिचालन किया जाता हैं। लेकिन 50 नई बसों को शुरू करने के बाद बिहार में बसों की संख्या बढ़कर 630 हो जाएगी।
नई बसों के संचालन होने से यात्रियों के लिए आवागवन सुगम हो जायेगा। साथ ही साथ लोगों को आने-जानें में आसानी हो जाएगी, वहीं बसों में ज्यादा भीड़-भाड़ का भी सामना करना नहीं पड़ेगा। बता दें की नॉन एसी बस का किराया एसी बस से थोड़ा कम होगा।
बस का किराया :
पटना से भागलपुर का किराया 380 रुपया।
पटना से पूर्णिया का किराया 400 रुपया।
पटना से दरभंगा का किराया 248 रुपया।
0 comments:
Post a Comment