खबर के अनुसार ग्रामीण अभियंत्रण विभाग भदोही जिले की क्षतिग्रस्त चार प्रमुख सड़कों को मरम्मत करेगा। इसके लिए विभाग के द्वारा 84 लाख रुपये बजट निर्धारित किया गया है। बहुत जल्द इन सड़कों को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें की भदोही के सदाशिवपट्टी, काशीरामपुर, अरई कटरा और ऊंज मुंगरहा सड़क पिछले 10 सालों से बदहाल हैं। इन सड़कों को चकाचक करने के लिए शासन के द्वारा स्वीकृति मिल गई हैं। बहुत जल्द इस सड़क को ठीक किया जायेगा।
वहीं बाराबंकी में नगर विकास विभाग ने दस इंटरलॉकिंग सड़कें बनवाने की मंजूरी दी है। नवाबगंज में विकास भवन रोड वृंदावन नगर में 11.09 लाख, दीनदयाल नगर में 14.66 लाख, सुभाषनगर में 21.44 लाख, ओवरी में 34.47 लाख रुपये से इंटरलॉकिंग सड़कें बनाई जाएंगी।
जबकि रामसनेहीघाट के भिटरिया में 28.80 लाख से चार सड़के बनेगी। नगर पंचायत बंकी के मोहल्ला जीतनगर में 41.50 लाख रुपये और बेलहरा के मोहारी में 11.87 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment