लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत 6 जिलों में कोरोना को लेकर अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एकबार फिर से फैलने लगा हैं। जिसे देखते हुए लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत 6 जिलों में विशेष रूप से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोरोना के होते फैलाव को रोका जा सके। 

खबर के अनुसार योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। खासकर लखनऊ, कानपूर, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया हैं। 

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बुधवार को मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा है की पिछले कुछ दिनों के अंदर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं हैं। बस सावधानी पूर्वक काम करें। 

उन्होंने अधिकारियों से कहा की कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाये और अस्पतालों में मास्क, पीपीटी किट, ग्लब्स आदि उपलब्ध कराये और ऑक्सीजन प्लांट और कंसंट्रेटर आदि की कार्यशीलता को सुनिश्चित करें। यूपी में कोरोना की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए 11 और 12 अप्रैल को मॉकड्रिल किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment