आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, एटा समेत इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में एकबार फिर से मौसम बिगड़ने वाला हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, एटा समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एकबार फिर से सक्रिय होने लगा है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं, जिसके कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना हैं। 

बता दें की 30 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में बादलों का आना-जाना शुरू हो जायेगा। जबकि 31 मार्च को तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं। वहीं प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना भी दिखाई दे रही हैं। 

वहीं एक अप्रैल से पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव घटेगा और बारिश की तीव्रता कम होगी, इससे लोगों को आंधी-बारिश से राहत मिलेगी। बता दें की इससे पहले भी 17 मार्च से 21 मार्च के बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। 

इन जिलों में ओलावृष्टि के ज्यादा आसार। 

आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बरेली, बदायूं, बागपत, एटा, बिजनौर, हरदोई, फिरोजाबाद, सीतापुर, शामली,हाथरस, लखीमपुरखीरी, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, पीलीभीत, सहारनपुर, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर और श्रावस्ती। 

0 comments:

Post a Comment