पटना, बक्सर, भोजपुर, गया समेत 9 जिले में हो सकती है बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर, भोजपुर, गया समेत 9 जिले में बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार 30 मार्च से 1 अप्रैल तक पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा समेत अन्य कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर आंधी और ओलावृष्टि होने की भी संभावना हैं। 

आपको बता दें की राज्य के अधिकतर हिस्सों में 10 से 50 एमएम तक बारिश की संभावना है। इससे किसानों की फसलों को नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया हैं। 

दरअसल बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और टर्फ लाइन के कारण बिहार में बारिश होगी। कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका हैं।

0 comments:

Post a Comment